जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी मैलानी
घरेलू विवाद के चलते महिला ने स्वयं ब्लेड से गला काटकर अपने को किया जख्मी पुलिस को सूचना दी गई ह पीड़ित परिवार का कहना ह पुलिस मौके पर पहुंची
मैलानी लखीमपुर खीरी
मैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निकट वर्ती गाव कुरियानी निवासी मैना पत्नी जसविन्दर उम्र लगभग बीस वर्ष ने घरेलू विवाद के चलते अपने आप ही गले मे ब्लेड से चीरा मार लिया जिससे उसके गले मे जख्म हो गये घटना की सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी वहा पहुच गये महिला का इलाज निजि चिकित्सक द्वारा जारी है वही पुलिस का कहना है कि इस घटना की हमे कोई जानकारी व लिखित तहरीर नही मिली है
वाइट = पीड़िता मैना देवी
वाइट = ओम प्रकाश पीड़िता के ससुर