*59 वीं वाहिनी एसएसबी समवाय लौकाही के द्वारा जागरूकता व साईकिल रैली का हुआ आयोजन*
*(नशीले पदार्थ व अवैध तस्करी से बचाव के भी बताए गए टिप्स)*
*संवाददाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट*
मोतीपुर/बहराइच-
आज 18 जून 2022 को तहसील मोतीपुर क्षेत्र के मटेही कलां में संचालित एस आर के डी एल पी यादव इंटर कालेज में विद्यालय प्रशासन व एस०एस०बी की और से नशीले पदार्थों के उपयोग करने और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता व साईकिल रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण से रैली तेलियनपुरवा होते हुए चौधरी गांव पहुंची। निरीक्षक साकिर बेग के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश पढ़कर जनता को बताया गया तथा नशीले पदार्थों के रोकथाम के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य पंकज यादव,नीरज, कुलदीप व 59 वीं वाहिनी एसएसबी समूह के समस्त जवानों की उपस्थिति बनी रहीं।