*पिहानी में बन रहा स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर*, ताहिर खान ,ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई के इस काम की हो रही प्रशंसा
करीमनगर ग्राम पंचायत कार्य स्टेडियम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था
पिहानी विकासखंड के ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई ने इस स्टेडियम की सूरत ही बदल दी
21 जून को आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से इस स्टेडियम का शुभारंभ किया जाएगा
पिहानी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत करीमनगर के स्टेडियम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था। इस स्टेडियम में खिलाड़ियों को सुविधाएं नहीं मिल रही थी। अखबारों में स्टेडियम की बदहाली की खबर अखबारों में प्रकाशित हुई थी। जिसको तत्काल संज्ञान लेकर ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई ने स्टेडियम के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए निर्देश दिया। इस स्टेडियम का नाम स्वामी विवेकानंद स्टेडियम रख दिया गया है। शनिवार को परियोजना निदेशक गजेंद्र कुमार, ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई, एडीओ संजीव ,एडीओ पंचायत तेजराम रुचि बाजपेई, कुलदीप दीक्षित, तुषार बाजपेई ,ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष कुमार समेत कई लोगों ने स्टेडियम में पौधारोपण किया। क्षेत्र के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए दूसरे जगहों में नहीं भटकना पड़ेगा। खासकर एथलीटों को। ब्लाक प्रमुख खुशी बाजपेई ने बताया कि यहां आउटडोर व इंडोर खेलों के मैदान होंगे। ट्रैक पर सिंथेटिक बिछाने का काम चल रहा है। स्टेडियम के निर्माण लगभग पूराचुका है। 21 जून को इस स्टेडियम का योग शिविर के माध्यम से शुभारंभ किया जाएगा।इसी तरह से स्विमिग पूल का निर्माण किया जा रहा है। स्टेडियम बनने के बाद यहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं हो सकेंगी। स्टेडियम में टेनिस कोर्ट, स्विमिग पुल, हाकी, फुटबॉल, कबड्डी, वालीबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, जूड़ो और बैंडबॉल के मैदान होंगे।
बालीबाल के क्षेत्र में पिहानी विकासखंड के खिलाड़ियों का दबदबा हमेशा से प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की टीमों में रहा है। स्टेडियम का जीर्णोद्धार व सुविधाएं मिलने से वालीबाल के अलावा खेल के अन्य क्षेत्र में भी ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।
खिलाड़ी रामकिशोर
स्वामी विवेकानंद स्टेडियम मे सुविधाएं से आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने में आसानी होगी।
खिलाड़ी आनंद मिश्रा
स्वामी विवेकानंद स्टेडियम जीर्णोद्धार व सौंदर्य करण के बाद निश्चित रूप से बच्चों को अधिक अवसर प्राप्त होंगे। ग्रामीण अंचलों में रहने वाले खिलाड़ियों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।