*पंचायत भवन की इमारत पर गाँव के ही दबंगों का कब्जा*।

*पंचायत भवन की इमारत पर गाँव के ही दबंगों का कब्जा*।

ताहिर खान

टड़ियावां हरदोई – सरकार के लाख प्रयास के बाद भी सरकारी जमीनों व इमारतें प्रशासन की शिथिलता के कारण नही हो पा रही कब्जामुक्त, कहीं पंचायत भवन तो कहीं खलिहान, जंगल झाड़ी की जमीनों पर दबंगों का जगह जगह है कब्जा। ठीक ऐसा ही मामला एक यहां हरदोई जिले की विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत जपरा का प्रकाश में आया है। बता दे कि गाँव जपरा ब्लॉक टड़ियावां के निवासी सुरेश पुत्र कन्हैया लाल ने बीडीओ टड़ियावां को शिकायत पत्र देकर बताया है कि ग्राम पंचायत जपरा में सरकारी इमारत पंचायत भवन पर उनके गांव के ही कृष्ण स्वरूप पुत्र शिवाधार ने अपने निजी उपयोग के लिए अपनी दबंगई के बल पर अवैध तरीके से कब्ज़ा कर रखा है। उक्त पंचायत भवन की इमारत में कृष्ण स्वरूप के द्वारा अपने जानवर बांधे जाते हैं एवं उसी इमारत में भूसा आदि भी भरा जाता वर्तमान में भी उक्त व्यक्ति का भूसा भरा हुआ हैं।यदि कोई ग्रामवासी मामले में कुछ कहता है तो उक्त व्यक्ति लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाता है। साथ ही प्राथी ने बताया कि उक्त सम्बंध में ग्राम विकास अधिकारी से भी गाँव वालों द्वारा कहा गया परन्तु ग्राम विकास अधिकारी ने संतोष जनक जवाब न देकर मामले पर पर्दा डाल दिया। हालांकि प्राथी सुरेश ने पूरे मामले में बीडीओ को पत्र देकर सरकारी इमारत पंचायत भवन को कब्जामुक्त कराने व कानूनी विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

उपरोक्त मामले में बीडीओ टड़ियावां ने बताया कि मामले की जानकारी नही है अगर सरकारी पंचायत भवन की इमारत पर कब्जा है तो उसे जल्द ही कब्जा मुक्त कराया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment