जी आई सी खैरपुर के छात्र छात्राओं ने कर्मा थाना परिसर में किया भ्रमण
कर्मा थानाध्यक्ष ने अपराध ,अपराधियों ,महिला हेल्प डेस्क सम्बंधित दी जानकारी
जयप्रकाश वर्मा
करमा ,सोनभद्र !
करमा थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कालेज सिरसिया ठकुराई ,खैरपुर के छात्र छात्राओं ने कर्मा थाना परिसर में बुधवार को उपस्थित होकर थाना द्वारा संचालित कार्यवाही तथा थाना परिसर में बनाये गए कार्यालय ,हवालात रूम ,महिला हेल्प डेस्क ,शस्त्रागार ,बैरक ,कैंटीन तथा अन्य का भ्रमण कर थानाध्यक्ष से जानकारी हासिल किया !छात्र छात्राओं के साथ जी आई सी खैरपुर के शिक्षक भी उपस्थित रहे!कर्मा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चो को अपराध ,अपराधियों के विरुद्ध होने वाली कार्यवाही ,महिलाओ ,बालिकाओ से सम्बंधित से सम्बंधित जानकारी दी गयी ! थाना भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं में उत्सुकता तथा प्रसन्नता के भाव दिखाई दिए !