आदर्श समाज सेवा समिति ने किया चिकित्सक डॉ विवेक गुप्ता को सम्मानित
पीएचसी सोनवा मे आयोजित हुआ कार्यक्रम “सम्मान आपके द्वार”
श्रावस्ती: “सम्मान आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मंगलवार को समाजसेवी संस्था आदर्श समाज सेवा समिति द्वारा जनपद श्रावस्ती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवा मे सम्मान समारोह व गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी पीएचसी सोनवा डॉ विवेक गुप्ता को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि आदर्श समाज सेवा समिति द्वारा “सम्मान आपके द्वार” कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि पत्रकार संतोष मिश्रा ने कहा की चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है। मरीजों के साथ आत्मीय सरल व्यवहार एक आदर्श चिकित्सक के विशिष्ट गुण होते हैं। अपने सम्बोधन मे प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विवेक गुप्ता ने कहा ऐसे सम्मान से जीवन मे और अधिक अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। सम्मान गोष्ठी को इसके अतिरिक्त समिति महामंत्री जगराम वर्मा, प्रवक्ता बनारस गिरि, उपाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे इसके अतिरिक्त चिकित्सक उग्रसेन वर्मा, विपिन ओझा, फार्मेसिस्ट सहदेव मिश्रा सहित कार्यरत समस्त स्टॉफ नर्स, एएनएम व आशा बहुओं व उपस्थित मीडिया कर्मियों को भी अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहदेव मिश्रा, महिपाल चौरसिया, रजनी देवी, प्रीति पाठक, नाजनी, पत्रकार अरुण त्रिपाठी, गोपी सहित समस्त अस्पताल कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।