जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश ब्लॉक देवसर तहसील सरई
राजबहोर यादव इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ ✍️✍ P\S Bhadapat Gadaegav राघवेंद्र कुमार यादव राजेश्वर प्रसाद यादव अतिथि शिक्षक में वर्ग 3 के जो है इनका जुलाई से मंडे मजदूरी इनका नहीं दिया जा रहा है इनके द्वारा 181 भी शिकायत किया गया निवास संकुल के जो प्रिंसिपल उदय नारायण सिंह के द्वारा पे डाटा आज तक जिला शिक्षा अधिकारी के पास नहीं दिया गया और उनके द्वारा कई बार इन लोगों ने कहा फिर भी नहीं दे रहे हैं उनकी मजदूरी अभी तक नहीं दिया जा रहा है अथवा जल्द से जल्द उदय नारायण सिंह के द्वारा अप्रताबाद करने का तरीका शराब पी करके इन लोगों से बात करते हैं जल्द से जल्द इनका मजदूरी का भुगतान करवा बहुत दिन से उनकी मजदूरी नहीं दिया गया जल्द से जल्द उनकी भुगतान करवा इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़