थाना जरवल रोड जनपद बहराइच रोडवेज बस व ट्रक में आमने -सामने टक्कर 06 व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु व 13 व्यक्ति घायल

थाना जरवल रोड जनपद बहराइच
रोडवेज बस व ट्रक में आमने -सामने टक्कर 06 व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु व 13 व्यक्ति घायल

सादर अवगत कराना है कि थाना जरवल रोड अन्तर्गत ग्राम तप्पेसिपाह पानी टंकी के पास सरकारी बस रोडवेज नं0 UP 85AH 9044 जो लखनऊ से बहराइच की तरफ आ रही थी व ट्रक नं0 UP 21 BN 6042 जो बहराइच से लखनऊ की तरफ जा रहा था दोनों आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे बस में बैठे 05 यात्रियों की मौके पर मृत्यु हो गयी व ट्रक ड्राइवर की मौके पर मृत्यु हो गयी मृतको का नाम पता तस्दीक किया गया जा रहा है । तथा 13 यात्री घायल 1.शिवा पुत्र अज्ञात उम्र करीब 32 वर्ष –नेपाल 2.ओम प्रकाश पुत्र नरेन्द्र कुमार उम्र 26 वर्ष नि0 सरडीहा थाना दरगाह शरीफ बहराइच 3.कन्हई लाल पुत्र इन्द्र प्रताप उम्र 25 वर्ष नि0 दहसरा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती 4.दुर्गा पुत्र अमला उम्र 32 वर्ष नि0 सुखैत नेपाल 5.प्रेम पुत्र रतन सिंह उम्र 48 वर्ष नि0 नेपाल (असम) 6.विशाल पुत्र मदन उम्र 21 वर्ष नि0 सुखैत नेपाल 7.शकुन्तला पत्नी चन्द्र बहादुर दमई उम्र 38 वर्ष नि0 दैलेख देवलखाडा नेपाल 8.अबरार पुत्र मो0 शफीक उम्र 14 वर्ष नि0 मकराना राजस्थान 9.छेपली पुत्र शौकत अली उम्र 25 वर्ष नि0 मकराना राजस्थान 10.राम प्रकाश हरिश्चन्द्र उम्र 39 वर्ष नि0 चहलारी घाट थाना थानगांव सीतापुर 11.धनीराम पुत्र गोकुल राम उम्र 45 वर्ष अच्छन थाना कोमल बाजार नेपाल 12.करिश्मा पाण्डेय पुत्री शिवकान्त उम्र 32 वर्ष नि0 रनिया कानपुर देहात 13.संदीप कुमार पुत्र लक्ष्मीशंकर उम्र 26 वर्ष नि0 इटावा घायलों को इलाज हेतु सीएचसी मुस्तफाबाद भेजा गया है । मौके पर प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस फोर्स के मौजूद है । शान्ति व्यवस्था बनी हुई है ।

Related posts

Leave a Comment