*इंटर में रोजवुड व पावर्ती देवी इंटर कालेज की छात्र व छात्रा बनी टापर*

*इंटर में रोजवुड व पावर्ती देवी इंटर कालेज की छात्र व छात्रा बनी टापर*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

 

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित किए गए जहां यूपी बोर्ड इंटर मीडिएट परीक्षा मे गोण्डा के दो छात्रो ने टापटेन में स्थान बनाया है रोजवुड इंटर कालेज का छात्र शुभांकर तिवारी ने 463/500. अंक पाकर 92.60 आठवाॅ स्थान प्राप्त किया व पार्वतीदेवी इंटर कालेज की छात्रा मुस्कान शुक्ला ने467/500. 93.40 छठा स्थान लाकर गोंडा जिले का मान बढाया और भविष्य में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का जज्बा इन होनहार छात्र छात्रा में दिखा।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम 87 प्रतिशत व इंटरमीडियट का 89 प्रतिशत रहा है। दो बच्चों ने प्रदेश में टाप किया है। इसमें रूपईडीह ब्लॉक के पार्वती देवी इंटर कालेज की छात्रा मुस्कान शुक्ला ने छटवां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढाया। कुमारी मुस्कान भविष्य में डाक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। आठवां स्थान शहर के रोडवुड कालेज के इंटर छात्र शुभांकर ने प्राप्त कर जिले का गौरव बढाया है। रोडवुड कालेज के इंटर छात्र हाई स्कूल में 94% प्रतिशत पाकर स्कूल का मान बढ़ाया सरस्वती बालिका विद्या मंदिर मालवीय नगर गोंडा की छात्रा शिवानी मिश्रा ने 93 प्रतिशत दसवीं मेंं लाकर विद्यालय का मान बढाया। हरिकृष्ण ओझा इंटर कालेज परसागोडरी की छात्रा उपासना ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया और गणित में सौ में सौ । उसने पढाई का श्रेय पिता दिनेश कुमार ओझा को दिया।

रोडवुड इंटर कॉलेज के प्रबंधक अमित पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हाई स्कूल में जिले के टॉप वन में पांच लड़के हमारे यहां आए हैं भिवशरण तिवारी राम कुमार शुक्ला रोशन शुक्ला, विश्व कीर्ति,, अमूल श्रीवास्तव ,वही इंटरमीडिएट में प्रदेश में व जिले में शुभांकर तिवारी आठवें स्थान प्राप्त किया

पार्वती देवी स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा मीडिया से बात करते हुए मुस्कान शुक्ला छात्रा ने बताया कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं मैंने जो मेहनत किया मुझे फल मिला और मेरे पेरेंट्स माता-पिता टीचर को देना चाहती है मैं इंटर के बाद डॉक्टर बनना चाहती हूं

मीडिया से बात करते हैं बताया कि मेरा नाम शिवानी मिश्रा है में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्रा हूं आज हाईस्कूल का रिजल्ट आया है मुझे 93% अंक प्राप्त हुआ मैं यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हूं आगे अपने देश की सेवा करना चाहती मैं इसका श्रेय अपने परिवार वालों को और शिक्षक देना चाहती है

 

विजुअल

*स्कूल के प्रबंधक अमित पांडे की बाइट*

*छात्रा शिवानी मिश्रा की बाइट*

*छात्रा मुस्कान शुक्ला की बाइट*

Related posts

Leave a Comment