उत्तर प्रदेश गोंडा की खास रिपोर्ट गोंडा बलरामपुर मार्ग इटियाथोक पुल के पास लगा भारी जाम ट्रैफिक से जूझ रहे लोग
रिपोर्ट गणेश दत्त पांडे क्राइम ब्यूरो गोंडा
गोंडा इटियाथोक विश्वाही पुल लगा भारी ट्रैफिक भारी संख्या में गाड़ियों का ल इन जन सैलाब देखने को मिला बताते चले की यहां पुल जर्जर रेलिंग सहित गायब यहां के अगल-बगल लोगों को हो रही समस्या पब्लिक भी परेशान सरकार जान के भी बना अनजान
यहां के लोग बताते हैं कि किसी किसी दिन करीब दो-दो घंटे तक ट्रैफिक में लोग बसे रहते हैं प्रशासन के बल द्वारा किसी तरह से जाम को हटाया जा रहा है