* *अमृत महोत्सव के तहद् मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अन्तर्गत नगर के विद्यालयों/एकेडमी के माध्यम से देश के प्रति रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कार्यालय नगर पालिका परिषद, गोला गोकर्णनाथ में आयोजित किया गया।*
जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
गोला गोकरननाथ खीरी नगर पालिका परिषद, में पालिकाअध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल ‘रिंकू’ एवं अधिशासी अधिकारी जी. लाल ने भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहद् मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अन्तर्गत नगर के विद्यालयों/एकेडमी के माध्यम से देश के प्रति रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कार्यालय नगर पालिका परिषद, गोला गोकर्णनाथ में आयोजित किया गया। जिसमें नगर से प्रतिभाग किये जाने वाले उत्कर्ष ललित कला केन्द्र, अंशयोग संस्थान, चिल्ड्रेन एकेडमी, इण्डियन हेरिटेज, यदुशील शिक्षा निकेतन, कृषक समाज इण्टर कालेज आदि विद्यालय/एकेडमी के बच्चो द्वारा प्रतिभाग लिया गया। जिसमें उत्कर्ष कला एकेडमी को प्रथम स्थान, इण्डियन हेरिटेज एकेडमी को द्वितीय एवं अंशयोग संस्थान को तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पालिकाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल ‘रिंकू’ ने शासन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सिटीजन फीडबैक के प्रति लोगों को जागरूक कर अपना फीडबैक देने का आग्रह किया साथ ही नगर को साफ-सफाई में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया जैसे कूड़ा-कचरा सड़क पर न फेंके गीला-सूखा कूड़ा-कचरा घर पर अलग-अलग डस्टबिन मे रख कर कूड़ा गाड़ी मे डाले। शहीदों के बलिदान को बताकर लोगो को देष के प्रति जागरूक किया एवं भारत माता की जय के नारे लगवाये।
उक्त अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्र, कुंभी मंडल अध्यक्ष रविन्द्र कटियार, प्रवीण दुवे पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार वर्मा, पालिका सदस्य धर्मेन्द तिवारी, मोहित कनौजिया, इजरान, रज्जन खान, हर्ष अवस्थी, अल्लू सैनी, अमित श्रीवास्तव, मोहित गिरि, रजत गुप्ता,विमलेश वर्मा, काके सहगल, धीरज बाजपेई आदि पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।