सनी हरिद्वार न्यूज 87912 04683

सनी हरिद्वार
न्यूज 87912 04683

आज दिनांक 12/08/2023 को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खंड बहादराबाद में रोस्टर अनुसार कुल 14 ग्राम पंचायतों में शिला फलकम की स्थापना की गई, व ग्रामवासियों एवम जनप्रतिनिधियों द्वारा हाथ में मिट्टी लेकर वसुधा वंदन कर पंचप्रण की शपथ ली गई, इसके साथ ही उपरोक्त 14 ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, व् प्रत्यक ग्राम पंचायतों में अमृत वाटिका बनाई गई। साथ ही ग्राम पंचायतों में झंडा रोहण एवम राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसके उपरांत संबंधित ग्राम पंचायतों के स्वतन्त्रता सैनानी एवम शहीदों के परिवारजनों की गरिमामय उपस्तिथि में श्रद्धांजलि दी गई। विकास खंड बहादराबाद में वर्तमान तक कुल 57 ग्राम पंचायतों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है, तथा शेष 23 ग्राम पंचायतों में भी रोस्टर अनुसार दिनांक 15 अगस्त 2023 तक उपरोक्त कार्येक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment