*ब्रेकिंग न्यूज़*………….. *सुल्तानपुर*

*ब्रेकिंग न्यूज़*…………..

*सुल्तानपुर*

*जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए कटिबद्ध*

====================================================

*तो वहीं दूसरी तरफ खण्ड विकास अधिकारी व जिला मुख्यालय पर बैठे सीडीओ महोदय कुंडली जमाए बैठे नहीं दे रहे ध्यान*

*********************************

*जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।*

जहां पर बताते चलें कि प्रधानाध्यापक रामस्वरूप जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा अनवरत लिखित मांग पत्र के माध्यम से बाउंड्री वॉल के निर्माण की मांग की गई

साथ साथ विद्यालय के संकट को लिखित रूप से बताया गया पर ध्यान देने वाला कोई नहीं

यही ही नहीं विद्यालय के उत्तर व पूर्व दिशा में लगभग 15 फीट के गहरे तालाब जिसमें वर्षा ऋतु के समय में जलभराव स्कूल प्रांगण तक हो जाता है।

जिसमें बच्चों के पैर फिसलने का डर व आए दिन जहरीले जानवर निकलते हैं किसी भी समय नौनिहाल बच्चों को सर्पदंश का खतरा बना रहता है पर सुनने वाला कोई नहीं

*यह मामला कहीं और का नही भ्रष्टाचार की सुर्खियों में रहने वाला बहुचर्चित विकासखंड धनपतगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सेवरा स्थित प्राथमिक विद्यालय खजुहारूपी का है।*

जोकि अपनी बदहाली की आंसू बहा रहा बर्ष 1997 से लेकर आज तक नहीं हुआ बाउंड्री वाल का निर्माण ना बिद्मालय प्रांगण को नसीब हुई रास्ता

विगत 4 बर्ष पूर्व कुछ दूरी तक खड़ंजा बनाया गया तो वह भी पीली ईंटों से जो क्षतिग्रस्त हो गया जिसको देखकर आप दंग रह जाएंगे वह भी विद्यालय प्रांगण तक नहीं पहुंचा

यही ही नहीं ग्राम पंचायत के द्वारा विगत 4 माह पूर्व विद्यालय की मरम्मत के लिए लगभग ढाई लाख रुपए निकाले गए

पर मरम्मत कार्य देखकर आप चौक जायेंगे किस प्रकार भुर भुरा कर छूट रहा प्लास्टर

वही विद्यालय प्रांगण में बना दिव्यांग शौचालय का आज तक नहीं बना रैंप

अब देखने की बात है कि जिला प्रशासन द्वारा विद्यालय प्रांगण के जीर्णोद्धार लिए किस प्रकार से किया जाता है कार्य या यूं ही अपनी बदहाली पर बहाता रहेगा आंसू

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment