महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ।
जमुनहा श्रावस्ती – थाना मल्हीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौरी कोटिया के मजरा मूसे गाँव के निवासी सुभान अली ने थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मैने अपनी लड़की रुकसाना आयु 21 वर्ष की शादी 4 माह पूर्व सिराज पुत्र घसीटे आयु 25 वर्ष निवासी बेगम पुर के साथ किया था और लड़की की बिदाई शादी में ही कर दी गई थी ।
मेरी लड़की जब ससुराल से घर आती थी तो कहती थी कि ससुराल पक्ष के लोग मोटर साइकिल की मांग कर रहे है , मोटर साइकिल न दे पाने के कारण मेरी लड़की को पति व परिजन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था ।और सिराज मेरे घर पर आ कर मेरी लड़की को दिनांक 09/11/2022 को लगभग शाम 5 बजे अपने साथ अपने घर ले गया । 10/11/2022 को सिराज पुत्र घसीटे ने सुबह 7 बजे फोन किया और बताया की आपकी लड़की ने फाँसी लगा लिया है , तो प्रार्थी ने सूचना पाकर लड़की के घर पर पहुँच कर देखा कि लड़की अपने घर के अंदर फाँसी लगा लिया है ।
तब प्रार्थी ने फोन से थाना मल्हीपुर पुलिस को सूचना दिया घटना स्थल पर पुलिस पहुँच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । लेकिन सुभान अली ने अपनी लड़की रुकसाना के मृत्यु के सम्बंध में बताया कि दहेज के कारण ससुराल पक्ष के लोगो ने मेरे लड़की की हत्या करके टांग दिया है ।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर से बात करने पर बताया गया कि मुकदमा दर्ज करके जाँच किया जा रहा है तथा पोस्ट मास्टम रिपोर्ट आने तक कार्यवाही की जाएगी ।