*चेयरमैन साहब कस्बे की कटरा बाजार की इस गली पर भी नजरें इनायत कर दीजिए*
ताहिर खान
मोहल्ले वालों का रहना दूभर ,घरों के सामने बह रहा नाली का गंदा पानी
संक्रमण बीमारियों का खतरा, मच्छरों का प्रकोप बढ़ा
जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर भरता है गंदा पानी
ब्लॉक रोड कटरा बाजार से जहानीखेड़ा पिहानी जोड़ने वाली सड़क पर निकासी व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी जमा रहता है। इससे यहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क के दोनों तरफ गंदा पानी जमा रहता है। सफाई नहीं होने से यहां नालियां बंद हो चुकी हैं। इससे गंदा पानी निकल नहीं पाता है और सड़क पर ही जमा हो रहा है। इससे सड़क भी टूटने लगी है और लोगों को भी दिक्कत हो रही है।
इस संबंध में चेयरमैन जमाल साजिद चांद ने कहा कि शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा, मोहल्ले वासियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।