*एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस पर की गई चर्चा बिजली उपभोक्ताओं को मिले कैसे लाभ*

*एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस पर की गई चर्चा बिजली उपभोक्ताओं को मिले कैसे लाभ*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्युरो चीफ गोण्डा

 

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन गोंडा संगठन कार्यालय पर की गई बैठक जिले भर के जूनियर इंजीनियर्स रहे बैठक में शामिल वही प्रदेश संगठन से आए केंद्रीय अध्यक्ष ई0 जी ,पी ,पटेल व केंद्रीय वित्त सचिव चंद्रशेखर मुख्य रूप से रहे उपस्थित केंद्रीय टोली जनपद के दो उपकेंद्र पर गहन निरीक्षण किया केंद्रीय टोली ने उपकेंद्रों पर लाइन मेंटेनेंस के लिए आवश्यक न्यूनतम संसाधन व सामग्री की कमी पाई गई बैठक मैं इंजीनियर जी वी पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग उपभोक्ताओं से व्यवसायिक संबंध स्थापित करने के लिए टिप्स देते हुए उनसे मधुर सम्बन्ध स्थापित करते हुए उपभोक्ताओं देवो भव, के तर्ज पर उपभोक्ता के समस्याएं को प्राथमिकता पर समाधान करने हेतु प्रेरित किया बैठक में एक अवर अभियंता के ऊपर कई कई उपकेंद्रों का एक साथ चार्ज होने के कारण चाह कर भी बेहतर उपभोक्ताओं सेवा देने में संभव नहीं हो पा रहा है संबंध में लोगों को आश्वासन किया कि इस समस्या से विजय सिंह प्रबंधन को अवगत कराकर निराश्रित कराने का प्रयास किया जाएगा प्रबंधन स्तर से और समाधान उपलब्ध नहीं कराया गया अवर अभियंता पदोन्नत अभियंताओं का उत्पीड़न किया गया तो संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और आवश्यकता पड़ी तो आन्दोलन भी किया जाएगा बैठक में नवनियुक्त अवर अभियंता सत्रोहन सिंह आदर्श कुमार रितेश कुमार गोविंद राय विकास यादव को संगठन केंद्रीय अध्यक्ष ई0जे,पी, पटेल ने माला पहनाकर उनको संगठन की सदस्यता दिलाई बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ई0 बीडी यादव राजेश कुमार वर्मा अनूप श्रीवास्तव विकास यादव ,केडी वर्मा, अजीत सिंह, उत्तम चंद साहू, अमोद कुमार, विवेक कुमार, हर्षवर्धन, अमित पटेल, सूरज प्रसाद, देवेंद्र प्रजापति, रामगोपाल, संतोष पाल, आकाश रावत, रहे मौजूद वही मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष ई0 जी,वी, पटेल ने बताया कि राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स बैठक गोंडा कार्यालय पर आयोजित की गई है जहां पर मैं आया हूं यह बैठक विशेषकर उर्जा क्षेत्र में जो सरकार का लक्ष्य है मोटो है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ओटीएस एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है और अन्य योजना चलाई जा रही है प्रमुख तौर पर जूनियर इंजीनियर्स कार्य किया जा रहा है उनके साथ क्या दिक्कतें आ रही हैं उसकी भी चर्चा की जा रही है प्रदेश भर में ओटीएस में क्या दिक्कत आ रही है और बिजली उपभोक्ताओं को ओटीएस लाभ कैसे मिले योजना हम लोग बना रहे हैं जूनियर इंजीनियर अवर अभियंता कार्य करने में क्या परेशानी है मेन पावर की कमी सामग्री का अभाव और सुरक्षा व्यवस्था किट की कमी सब पर चर्चा की जा रही है हम लोग का पूरा प्रयास है पोस्टर के माध्यम से लाइनमैन को भेजकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है एकमुश्त समाधान योजना के तहत बड़े बकायेदारों को 12 हिस्सों में उनको सुविधा दी जा रही है सरकार ने घोषणा की थी कि कृषि के ट्यूबवेल है इनके बिल आधे कर दिए जाएंगे

विजुअल

*केंद्रीय अध्यक्ष ई0 जी वी पटेल की बाइट*

Related posts

Leave a Comment