प्रशासन की नाक के नीचे करवाया जा रहा है बालू मिट्टी का खनन
बहराइच। तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर गाय घाट पुराना बॉक्स के बाजू में बना हुआ गाय घाट पुल बहराइच लखीमपुर मार्ग से मात्र मुश्किल से 300 मीटर की दूरी में 1 जेसीबी वा करीब 35 से 40 ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी का वा बालू का खनन माफिया खनन माफियाओं का हौसला बुलंद है 3 दिन से बराबर करीब 24 घंटे जेसीबी चलाई जा रही है लेकिन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं तहसील से मात्र 3 किलोमीटर दूरी गायघाट चौकी से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी लेकिन खनन माफियाओं को कोई डर नाम की चीज नहीं है क्योंकि सत्ताधारी नेता वह पुलिस प्रशासन वह राजेश विभाग मिलकर लंबे पैमाने पर करवा रही हैं खनन
बलहा विधानसभा में करीब 1 महीना में करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपए का होता है बालू व मिट्टी का कारोबार जिससे माफियाओं का हौसला बुलंद रहता है
इमरान ठेकेदार राजेश विभाग वह थाने से मिलकर बड़े पैमाने पर करवा रहे हैं खनन प्रशासन जानकर भी बना अंजान
प्रशासन के नाक के नीचे करवाया जा रहा है बालू व मिट्टी का खनन
जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार व मोतीपुर पुलिस वा उपजिलाधिकारी ज्ञान सागर त्रिपाठी को किया
तहसील व राजेश विभाग की टीम ने कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है
नाराज ग्रामीणों ने पत्रकारों को फोन कर बुलवाया पत्रकारों की कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी व बालू मैं चल रही जेसीबी ट्रैक्टर वा ट्राली को बंद कराया गया है
ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों का बलहा विधानसभा में कोई सुनने वाला तैयार नहीं है आला अधिकारियों को घर फोन किया जाता है तो हम लोगों को तरह-तरह की धमकी तहसील मिहीपुरवा के कर्मचारी दे रहे हैं
बड़े पैमाने पर हो रहा है बालू वह मिट्टी का खनन
खनन माफिया के सर पर बड़े नेताओं का हाथ
खनन माफियाओं पर थाना वह तहसील में नहीं की जा रही कार्रवाई खुलेआम में मट्टी वा बालू का कराया जा रहा है खनन
इनकी शिकायत और भी कई बार ग्रामीण व पत्रकार के द्वारा शासन में बैठे हुए आला अधिकारियों को किया गया है लेकिन इनके ऊपर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है
कार्रवाई ना होने से खनन माफियाओं का हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं