कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत गीता का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत गीता का शुभारंभ

बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र के गांव समसपुर में कलश यात्रा निकाली गई। श्रीमद् भागवत गीता की कलश यात्रा के दौरान गांव में जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में महिला और पुरुष नाचते गाते हुए भगवान के भजनों का आनंद लेते हुए यात्रा में चल रहे थे वही भव्य कलश यात्रा से पूरे गांव का माहौल धर्ममय हो गया और जयकारों से पूरा गांव गूंजमान हो गया। कलश पूजन के बाद मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल पहुंची। कथावाचक तरुण रामानुजदास वृंदावन धाम वालो ने कहा कि भागवत के साथ परिक्रमा करना ब्राह्मड के सभी देवी देवताओं की परिक्रमा करने के समान है।यह अमर कथा है जिसको सुनने से हमारी ही नहीं अपितु हमारे पितरों का भी उद्धार हो जाता है जब हमारे बड़ों के पुण्य हमारे सामने आते हैं तो हमें संतों का सानिध्य मिलता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के अनुसरण से भक्तों का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है वह तीर्थ स्थल कहलाता है।कलश यात्रा के दौरान सुंदर सिरोही, ओमपाल सिरोही, ग्राम प्रधान अंजू सिरोही, पिंकी शर्मा, प्रमिला शर्मा, रूबी शर्मा, सुनील शर्मा, सहकारी समिति के सचिव अंकुर सिरोही, रेखा, शशि ,सुदेश सिरोही, सुदेश परवाल आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment