इंद्रजीत रावत एसएसओ टीजीटी 2 पसही पावर हाउस का सेवा निवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह

इंद्रजीत रावत एसएसओ टीजीटी 2 पसही पावर हाउस का सेवा निवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

विकासखंड कर्मा के 33 /11 के वी उपकेंद्र पसही कठपुरवा पावर हाउस बिजली विभाग में इंद्रजीत रावत एसएसओ टीजी 2 के पद से आज 60 वर्ष का कार्य काल पूरा होने पर आज सेवानिवृत्त हो गये जिसमें उनका भव्य विदाई समारोह किया गया पसही कठपुरवा पावर हाउस के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों द्वारा विदाई समारोह रखा गया सब ने अपनी नम आंखों से रावत जी का विदाई किया उपभोक्ताओं का कहना था कि रावत जी का कार्य काल अच्छा रहा था उपभोक्ताओं के समस्याओं को तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया करते थे उपभोक्ता कपील देव वर्मा का कहना था कि यहां पर लोग एस एस ओ इंद्रजीत रावत को ही लोग अधिक मानते और जानते थे अपनी सभी समस्याओं को इन्हीं के द्वारा निस्तारण कराया जाता था रावत जी के बिदाई समारोह में मुख्यतः कपिल देव, लालबहादुर सिंह मौर्य, नितेश मौर्य एस एस ओ, ज्ञानप्रकाश एस एस ओ, रविप्रकाश एस एस ओ, सन्दीप एस एस ओ, राजकुमार मौर्य टीजी2भगवान दास संविदा लाईन मैन, सुनिल संविदा लाईन में,करन चौहान ,जयप्रकाशवर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment