*_पंचायत भवन का सारा सामान उठा ले गया पूर्व प्रधान का पुत्र ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सामान वापसी व कार्यवाही के लिए दिया शिकायती पत्र_*

*_पंचायत भवन का सारा सामान उठा ले गया पूर्व प्रधान का पुत्र ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सामान वापसी व कार्यवाही के लिए दिया शिकायती पत्र_*

रूदौली(अयोध्या)।
रूदौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खैरनपुर अंतर्गत ग्राम डेहवा जसमड
(जो वर्तमान में अब नगर पालिका में शामिल है) में बने पंचायत घर से पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र द्वारा पंचायत भवन में प्रयोग होने वाले उपकरण सहित अन्य सारा सामान उठा ले जाने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय को करते हुए पंचायत घर के समान की वापसी व पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र पर कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामीणों द्वारा डीएम को दिये गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि गांव में बने पंचायत भवन से पूर्व ग्राम प्रधान राम लला यादव के पुत्र रिंकू यादव के द्वारा 7 मई 2023 को सुबह 5 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादकर पंचायत घर का पूरा सामान अपने घर को उठा ले गए हैं जिसकी कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए के करीब है।
गांव के लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों ने जिलाधिकारी महोदय को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है अब देखना है कि सरकारी सामान अपने घर उठा ले जाने वालों पर प्रशासन कोई कार्यवाही करता भी है या नही??।।

Related posts

Leave a Comment