बैंकिग न्यू ज
यज्ञराज मौर्य
तहसील रिपोर्ट
ईसानगर- पुलिस पर लगने वाले तरह तरह के आरोपों का मिथक तोड़ते हुए ईसानगर की पुलिस ने ईमानदारी की मिशाल कायम की है। रास्ते मे व्यवसायी के गिरे रूपये पीआरवी को मिलने पर व्यवसायी को वापस कर दिये। जवानों के ईमानदारी चर्चा की जा रही है।
थाने के पीआरवी 2887 नियुक्त अभिषेक कुमार और होमगार्ड अमर यादव शनिवार को सूचना मिली कि सिसैया चौराहे पर गाड़ी चालको से मारपीट हो रही है। मौके पर पहुंचे जवानों ने विवाद को शांत करा दिया इस दौरान रास्ते में आरक्षी अभिषेक व अमर को पॉलीथीन मे 17 हजार रूपये थे । दोनो पुलिस कर्मियों ने मौके पर पता लगाया लेकिन रूपये किसके है लेकिन पता नही चला, उक्त सूचना आरक्षी ने थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी को दिया । लहरपुर के व्यवसायी मोहम्मद रजी अपने खोये रूपयों की सूचना थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी को की। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने पीआरवी कर्मियों को बुलाया कर मोहम्मद रजी को रूपये सौंप दिया। पुलिस जवानों की इस ईमानदारी की सराहना व चर्चा की जा रही है।
फोटो लहरपुर व्यवसायी मोहम्मद रजी को खोये पैसे वापस करते पीआरवी आरक्षी अभिषेक