लखीमपुर
डीएम-एसपी ने सड़कों पर किया पैदल मार्च।
लखीमपुर खीरी 16 जून। प्रदेश में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत मा. मुख्यमंत्री एवं शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के उद्देश्य से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एसपी संजीव सुमन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के विभिन्न मार्गों पर पैदल रूट मार्च किया।
डीएम-एसपी ने पुलिस लाइन से जीआईसी, सदर चौराहा, मेन रोड, विलोबी हाल, हिदायत नगर, नौरंगाबाद चौराहा, डीसी रोड, लोहिया चौराहा सहित पूरे शहर में पैदल रूट मार्च किया।
इस दौरान उनके साथ एसडीएम सदर श्रीमती श्रद्धा सिंह, प्रशिक्षु सीओ प्रवीण, प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह, वाचक एसपी गोपाल नारायण सिंह कोतवाली सदर के सभी चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।