शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की सरयू नदी में उतराती मिली लाश
(शादी की खुशियाँ गम में तब्दील, आगामी 12 जून को होनी थी शादी सोमवार को मिला शव)
कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कादीपुर में एक परिवार में शादी की खुशियाँ उस वक्त गम में तब्दील हो गयी जब शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की लाश सोमवार को सरयू नदी में दिखने की खबर परिजनों को मिली। नदी में शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कादीपुर निवासी पारसनाथ वर्मा के लड़के सुरेश वर्मा उम्र करीब 23 वर्ष की आगामी 12 जून रविवार को शादी होनी थी, जिसकी तैयारियाँ घर में चल रही थीं। वहीं सगे सम्बन्धियों एवं रिस्तेदारों को निमंत्रण देने का सिलसिला जारी था। इसी क्रम में शनिवार को सुरेश वर्मा खुद शादी कार्ड बांटने के लिये घर से निकला था लेकिन रविवार तक उसके घर न पहुँचने तथा उससे सम्पर्क न होने पर परिजन परेशान होकर उसकी खोजबीन करने लगे। इसी बीच सोमवार को सुरेश वर्मा के सरयू नदी में शव मिलने की सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया।