दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल
इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
कर्नलगंज, गोण्डा। कौड़िया एवं कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की देर रात्रि व शाम को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्यनगर निवासी जय सिंह पुत्र बच्छराज, बजरंग बली पुत्र बृजमोहन बाइक पर सवार होकर तरबगंज एक रिश्तेदार के यहाँ विवाह से वापस घर जा रहे थे।जिन्हें ढोढ़ेपुर ग्राम पंचायत के पास रविवार की देर रात्रि में पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों युवक घायल हो गए। वहीं कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मन्सापुर ग्राम के निवासी प्रेम शंकर अवस्थी पुत्र राम कुमार अवस्थी साइकिल से बाजार आया था। लौटते समय चौराहे के पास एक बाइक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया।घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।