*तेज तापमान के चलते कार में लगी आग मची अफरा-तफरी*

*तेज तापमान के चलते कार में लगी आग मची अफरा-तफरी*

 

 

ताहिर खान

 

*कछौना, हरदोई।* गर्मी के मौसम में तापमान चरम पर है। तेज तापमान के कारण आय दिन आग लगने की घटनाएं आम हो गई हैं। लखनऊ हरदोई मार्ग पर ग्राम टुटियारा के पास चार पहिया वाहन में आग पकड़ ली। धू धू कर गाड़ी जल गई। चालक व सवारी ने किसी तरह जान बचाई। इस घटना से चालक व सवारी काफी भयभीत है। लाला राम निवासी फिरोजाबाद अपने चालक अभिषेक निवासी हरदोई अपनी इको स्पोर्ट्स कार से रविवार को लखनऊ से हरदोई वापस आ रहे थे। दोपहर को तेज तापमान के कारण वाहन में तकनीकी गड़बड़ी के चलते आग लग गई। सवारी व चालक गाड़ी से कूदकर जान बचाई। पल भर में पूरी कार में आग लग गई। धू-धू कर जल गई, दोनों तरफ जाम लग गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया।

Related posts

Leave a Comment