जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

 

 

पुवायां चौराहे के आगे खुटार रोड पर टेम्पो रोक कर किया रॉड से हमला

 

आप को बताते चले कि आज सुबह लगभग 9बजे उमेश कुमार पुत्र रामसनेही निवासी मजीदपुर का है

जो बड़ागाँव और पुवायां से टैम्पो में लेबर लेकर गुटैया जो खुटार रोड जा रहा था जिसमे कुछ लड़कियां भी लेबरी करने जाती हैं जब राजीव चौक पुवायां में टैम्पो पहुँचा

 

तभी अक्षय कुमार पुत्र राम चंद्र निवासी निगोही रोड पुवायां ने टैम्पो को रोकना चाहा जब ड्राइवर ने टैम्पो नही रोका तो अक्षय कुमार ने अपने साथियों के साथ उमेश पुत्र रामसनेही पर हमला बोल दिया जिससे बह घायल हो गया घायल ने थाने में तहरीर दी है तहरीर के आधार पर मेडिकल कराया गया है

 

अक्षय कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

 

थाना प्रभारी ने कहा मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी

जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार

Related posts

Leave a Comment