*आम आदमी पार्टी कार्यालय कैसरगंज में सभासद प्रत्याशियों की बैठक अध्यक्षता तौहीद आलम विधानसभा अध्यक्ष मे* लोकसभा 27 मैं विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है नगर पंचायत की सीटें यूपी में काफी आई हैं जनता का काफी समर्थन मिल रहा है
न्यूज़ बहराइच दर्शन
बहराइच कैसरगंज आज दिनांक 16/ 5 /2023/ आम आदमी पार्टी कार्यालय कैसरगंज में हुई बैठक अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष तौहीद आलम व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी हसीब अहमद उस्मानी विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा बैठक की गई इस बैठक में मौजूद रहे *सभासद प्रत्याशी फिरोज उर्फ आकिफ वार्ड नंबर 14 से विजय प्राप्त हुआ है *लियाकत अली वार्ड नंबर 3*
*जेबा खातून पत्नी मिकाइल वार्ड नंबर6* *अफसरुन निशा पत्नी मोहम्मद अनीस वार्ड नंबर 7* *पवन कुमार यादव वार्ड नंबर 12* *मोहम्मद सहीम वार्ड नंबर 11* *अब्दुल रशीद वार्ड नंबर 13* *लखपति देवी पत्नी मनोहर लाल शिल्पकार वार्ड नंबर 10* सभी सभासद प्रत्याशी कम वोटों से हार होने की वजह पर बातचीत चर्चा की गई पार्टी के दिए गए निर्देश किस तरह काम करना है वह भी रणनीत पर बातचीत चली नगर पंचायत अगला चुनाव सभी 16 वार्ड पर प्रत्याशी उतारने और जनता के बीच किस तरह काम करना है *लोकसभा 27 मैं विधानसभा चुनाव के सभी मुद्दों पर बातचीत हुई इस मौके पर *रमेश कुमार मौर्या सह प्रभारी कैसरगंज* यदि लोग मौजूद रहे