जिला सीधी मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत भदौरा जनपद पंचायत कुसमी के अंतर्गत माटी रो को बंधक बनाया जाता है जो मशीनों से उसकी मुनिया खंडवा ही जाती है पब्लिक को काम यहां नहीं दिया जाता है वार्ड क्रमांक 13 के पंच राज बहोर यादव आरोप लगाते हुए बोला गया कि भाई इसमें मस्त मजदूर लगाकर काम करवाया जाए मशीनों से कार्य कराया जाए तो यहां कोई मतलब बोल रहा है कि हम अपने से काम करवाएंगे जो आपका मर्जी पड़े तो करिए क्या इंजीनियर महेश कहां को भी बोला गया कि भाई ऐसा काम क्यों हो रहा है आदेश आया है इसी तरह ग्राम पंचायत में फर्जी तरीके से पैसा 1400000 उसकी और हरित करेंगे इसकी जांच करवाई जाए किए सच में अच्छा बन रहा है या गलत रोड पुलिया नहीं बनवाया जाता है उसके जगह पर कुछ अलग बनवा कर पैसा निकालने का अलग तरीके से मतलब ढूंढ रखा है मिलीभगत के साथ पूरे पंचायत के कर्मचारी मिलकर पैसा हरित करेंगे इसकी जांच करवाई जाए अगर जांच नहीं करवाई गई तो अगला कार्यक्रम आगे बढ़ाया जाएगा पब्लिक यहां के नाखुश है कि भाई मशीन से क्यों काम कराया जाता है जनपद पंचायत कुसमी के अंतर्गत यह मामला है
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...