सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष करमा ने मय फोर्स करमा कस्बे में किया फुटमार्च
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा। क्षेत्र में सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष करमा राजेश सिंह ने मयफोर्स स्थानीय कस्बे में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध दिख रहे व्यक्तियों से पूछताछ किया। सड़क की परियों पर बेतरतीब खड़े वाहनों को सड़क के उचित दूरी बनाकर खड़ा करने का निर्देश दिया। सड़क की पटरियों के किनारे ठेले व खोमचे वालों को सड़क से उचित दूरी बनाकर अपनी दुकान लगाने हेतु निर्देशित किया उन्होंने कहा कि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत हो आप बेझिझक मुझसे संपर्क करें ।