*कुसमी कालेज मे ABVP छात्र संगठन ने जडा ताला,SDMकी समझाइस के बाद ज्ञापन देकर खतम किया आन्दोलन।*
अमित श्रीवास्तव
कुसमी की अव्यवस्थाओ को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन ने प्रशासन.को सूचना देकर कालेज कुसमी मे ताला बंद कर आन्दोलन करना शुरू कर दिये ।ऐसे मे एसडीएम कुसमी आर के सिन्हा कालेज पहुंचकर छात्रो को समझाइस दी उनका ज्ञापन लिया और व्यवस्थाऐ दुरस्त करने का आस्वासन दिया और आन्दोलन शान्त कराया, जिसमे छात्रो की मांग है कि कालेज मे पदस्त प्राचार्य एवं अतिथि विद्वान कालेज पढाने नही आते है,सुरक्षा को दृष्टि में रखते हुए एक महिला गार्ड एवं पुरुष गार्ड महाविद्यालय मे नही है।परिसर एवं छात्राओ की सूरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे तत्काल लगाए जाएं,महाविद्यालय कैंपस के अंदर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।जिसे हटवाया जाय,
,कालेज परिषर के पीछे लगी झाड़ियों को हटाया जाय,कालेज मे लाइब्रेरी मे पुस्तके मगाई जाय,कालेज मे एक भी कम्यूटर नही है मगाया जाय,कैन्टिन की व्यवस्था किया जाय,पीने के लिये पानी एवं लगे नल चालू करवाया जाय,कालेज के कमरो मे गंदगी भरी पटी है सफाई कर्मी रखा जाय,खेल की सामग्री उपलब्ध करायी जाय,सहित कई अनिमितताऐ छात्रो ने एसडीएम आर के सिन्हा को दिखाई है वही 15दिवस के अंदर सारी चीजे उपलव्ध हो जिसकी मांग की गई है।
कालेज मे नगर अध्यक्ष डॉ श्रीकांत , नगर मंत्री बादल श्रीवास्तव एवं अन्य सभी छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।