लखीमपुर खीरी मैलानी

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

लखीमपुर खीरी मैलानी

 

घरेलू गैस सिलेंडर मे लगी आग घरेलू सामान जला बाल बाल बचे लोग

 

 

मैलानी लखीमपुर खीरी

 

 

नगर मैलानी दामोदर पुर मोहल्ले मे रहने वाली किरन पत्नी दिलीप उम्र 27वर्ष जोकि अपने घर घरेलू गैस चूल्हे पर खाना पका रही थी

तभी अचानक सिलेन्डर मे लगे रेगुलेटर वाले पाइप के पास आग लग गई किरन व घर मे तथा आस के रहने वाले लोगों ने बालू आदि डाली तथा जान जोखिम मे डालकर जलते सिलेन्डर को नाले मे डाला तथा उस पर बालू डाली कडी मशक्कत के बाद सिलेन्डर मे लगी आग बुझ पाई आग लगने से घर मे रखी चार पाई फ्रिज सहित अन्य सामान भी जल गया होने वाली घटना मे कोई जन हानि नही हुई

 

वाइट = पीड़िता किरन

Related posts

Leave a Comment