*हाजी स्टेडियम नाईट क्रिकेट क्लब मौजीपुरवा*
*”संवाददाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट”*
*मिहींपुरवा बहराइच*
उदघाटन मैच 05/06/2022 को खेला गया एक हफ्ता में कुल 16 टीमों ने खेला जिसमे उर्रा और मिहिनपुरवा के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें कुडवा ग्राम पंचायत के प्रधान श्री बलराम चौधरी जी ने टास कराया और उर्रा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उर्रा ने बैटिंग करके 8 ओवर में 6 विकेट गवा कर 71 रन का स्कोर खड़ा किया