*जनपद बहराइच से बड़ी खबर अवैध गांजे चीपड़ का कारोबार खुलेआम किया जा रहा हैं*
*थाना रुपईडीहा क्षेत्र चकिया रोड पर दुकान पर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है*
*सूत्रों की माने तो गौरव जयसवाल नाम का ठेकेदार कई जगह जगह की दुकान चला रहा*
*चारदा जामोग, अगईया चौराहा, सिधावरा चौराहा पक्की दुकान मे बेचा जाता है मटेरा चौराहे पर भी बेचा जाता है*
*एक तरफ नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस अभियान के ऊपर पानी फेराआ जा रहा है*
*पुलिस मामले से है अनजान कई खबरें प्रकाशित होने के बावजूद रुपईडीहा में नशे का कारोबार नहीं थम रहा*
*क्या इनको बाबा के बुलडोजर का डर और खौफ नहीं है*
*चंद् सिक्कों की खनक ने नशे के कारोबारियों की आंखे बंद कर दी है*
*नशे की चपेट में आने वाले कई नौजवानों की जिंदगी हो रही है बर्बाद आखिरकार कब होगी इन पर कार्रवाई कब यह बंद करेंगे नशे का कारोबार खबर प्रकाशित होने के बाद खबर का क्या असर होता है आगे देखते हैं*
*जनपद बहराइच के संवाददाता उमेश कुमार की रिपोर्ट*