बीते दिनों गायब लड़के के कहीं दिखने पर दिये गए नम्बर पर सूचना देने की अपील

बीते दिनों गायब लड़के के कहीं दिखने पर दिये गए नम्बर पर सूचना देने की अपील

 

कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय क्षेत्र से बीते दिन गायब हुए एक लड़के के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिससे परेशान होकर परिजनों ने गुम हुए लड़के की फोटो और परिचितों का मोबाइल नंबर जारी कर लोगों से सूचना देने की अपील की है।

दी गई जानकारी के अनुसार गायब लड़के का नाम राहुल गोस्वामी उम्र करीब 20 वर्ष है। गायब होने के बाद से उसका अभी कोई पता नहीं चल पाया है। यदि किसी को कहीं यह लड़का दिखायी पड़े तो निम्न नंबर पाटनदीन गोस्वामी- 8052550167,7388473505राजू गोस्वामी-9140060735 पर शीघ्र संपर्क कर सूचना देने की लोगों से अपील की गयी है।

Related posts

Leave a Comment