गोंडा लखनऊ हाइवे स्थित सरयू क्रासिंग का गेट टूटने से मची अफरातफरी

गोंडा लखनऊ हाइवे स्थित सरयू क्रासिंग का गेट टूटने से मची अफरातफरी

(आवागमन कई घंटों रहा ठप्प, यात्री हलकान)

 

 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा लखनऊ राजमार्ग स्थित सरयू रेलवे क्रासिंग पर बुधवार की देर रात्रि बैरियर टूट जाने से वहां काफी अफरातफरी मच गयी, जहाँ यात्री बड़ी देर तक परेशान होते नजर आये। वहीं भीषण गर्मी में करीब एक घण्टे तक हाइवे पर लम्बा जाम लगा रहा जिससे लोग हलकान रहे।

घटना बुधवार बीती रात्रि की है, यात्रियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी अनियंत्रित पिकप के सरयू रेलवे क्रासिंग गेट नम्बर 286 से टकराने से गेट टूट गया जिससे वहाँ काफी अफरा तफरी मच गई औऱ करीब एक घण्टे तक लम्बा जाम लगा रहा। जिसके चलते यात्री बहुत देर तक परेशान रहे। घटना की सूचना पाकर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुँची जहाँ काफी देर बाद आवागमन बहाल हो सका।

Related posts

Leave a Comment