*स्लग*
*फर्जी हस्ताक्षर के बल पर दबंगों ने श्रवण बाधित वृद्धि का किया जमीन कब्जा*
*खबर गोंडा के थाना क्षेत्र वजीरगंज ग्राम जलाल पुर से है जहां पीड़ित की सुनवाई ना होने पर पीड़ित अपनी लाचार अवस्था में आप हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार*
*बता दें कि थाना क्षेत्र वजीरगंज गंज के जलालपुर गांव में दबंगों ने प्रेम नाथ शुक्ला का जमीन फर्जी हस्ताक्षर के बल पर पेपर बनवा लिया और फिर जमीन भी कब्जा कर लिया जिसको लेकर पीड़ित प्रेम नाथ थाना तहसील व मुख्यालय एवं अदालतों का चक्कर काट रहा है*
*सीमांकन ,हदबरारी ,व न्यायालय के आदेश के बावजूद भी पुलिस एवं रेवेन्यू विभाग कब्जे दिलाने के नाम पर केवल ठगी करके दिन काटने का काम करती है*
*जनपद गोंडा के अंदर वजीरगंज थाना क्षेत्र में पानी की टंकी पर चढ़ना पीड़ितों का टावरों पर चढ़ना पुलिस वा राजस्व विभाग के लिए एक आम बात हो गई है*
*अभी अगले महीने में ऐसे ही जमीनी विवाद के चलते दबंगों से प्रताड़ित होकर एक महिला पानी की टंकी पर जान गवाने के लिए चढ़ गई थीं*
*जबकि सरकार की मंशा है कि गुप्ता पूर्व समय बस बंद तरीके से पीड़ितों की समस्या का मौके पर पुलिस बल के साथ निस्तारण किया जाए लेकिन इन अधिकारियों के मन में डर का नाम नहीं है मुख्यमंत्री के फरमान को ताक पर रखकर काम करते हैं*।
*बाइट पीड़ित का बेटा*
विजुअल