*नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार*

*नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक पुलिस नें नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे ने बताया कि चुरिहारपुर गांव निवासी मोहम्मद शादाब पुत्र अब्दुल रऊफ नें एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया था। बलात्कार के अपराध में आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाने में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सोमवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी हमराह पुलिसकर्मियों के साथ वांछित अपराधियों के तलाश में क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे।इसी बीच मुखबिर खास के द्वारा सूचना मिली की दुष्कर्म का आरोपी मोहम्मद शादाब क्षेत्र में ही मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर बताएंगे नियत स्थान पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय कोतवाली के सुपुर्द किया। दुष्कर्म के वांछित आरोपी को दर्ज मुकदमे के तहत माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।

Related posts

Leave a Comment