*कुंडीय गायत्री महायज्ञ बड़े ही धूमधाम से हुआ संपन्न।

*कुंडीय गायत्री महायज्ञ बड़े ही धूमधाम से हुआ संपन्न।

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

 

खबर है उत्तर प्रदेश प्रदेश के गोंडा जनपद से जहां पयागपुर गांव में धर्म को मानने वाले श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई थी और एक दिवसीय गायत्री दीप यज्ञ एवं हवन यज्ञ के माध्यम से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति दी साथ ही साथ वेदव्यास प्रेम शंकर दुबे जी सतयुग,द्वापर युग ,त्रेता युग का वर्णन करते हुए महामंत्र एवं वेदमाता गायत्री के बारे में लोगों को महत्व बताया और श्रद्धालुओं को प्रेरित किया कि अपनी उन्नत सद्बुद्धि एवं विवेक के लिए प्रतिदिन तीन माला का जाप जरूर करें ऐसा विद्वानों का मानना है मंच पर *वेद मूर्ति तपो निष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य* एवं *गायत्री माता* एवं *माता भगवती देवी* की प्रतिमा स्थापित करके फूल माला अर्पित किया गया वेद व्यास प्रेम शंकर द्विवेदी, एवं तबला वादक जगपाल भरद्वाज ,एवं मंजू पांडे टोली नायक ,के द्वारा डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव व्यवस्थापक आदि के द्वारा धर्मार्थ कार्य संपन्न कराया गया।

Related posts

Leave a Comment