जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी
पुलिस लाईन खीरी में जब्त 907 वाहनों की नीलामी; 51 लाख 20 हजार रुपये में हुए नीलाम*
लखीमपुर खीरी
उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित 100 दिवस कार्ययोजना के अंतर्गत पुलिस लाईन खीरी में जनपद खीरी के समस्त थानों द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी नियमानुसार की गई, जो पिछले कई सालों से थानों में जमा थे। इनमें दो पहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी की गई। नीलामी की प्रक्रिया अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, अरुण कुमार; उपजिलाधिकारी सदर, श्रद्धा सिंह; क्षेत्राधिकारी सदर, संदीप सिंह व आरटीओ खीरी की देखरेख में की गई। प्रथम बोली 24 लाख रुपये थी। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई और लखीमपुर खीरी के निवासी मोनू राणा द्वारा दुपहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी जीएसटी शुल्क सहित 57 लाख 34 हजार रुपये में ली गई। जब्त वाहनों की नीलामी की रकम को राजकीय कोषाधार में जमा कराया जा रहा है
वाइट = अरूण कुमार अपर पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी ।