त्रिलोकी नाथ तिवारी अधिवक्ता ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर तहसील में न्याय प्रक्रिया दूषित होने का लगाया आरोप

त्रिलोकी नाथ तिवारी अधिवक्ता ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर तहसील में न्याय प्रक्रिया दूषित होने का लगाया आरोप

 

कर्नलगंज, गोण्डा। अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर तहसील में न्याय प्रक्रिया दूषित होने का आरोप लगाया है।

 

उपजिलाधिकारी हीरालाल को दिये गये पत्र मे अधिवक्ता द्वारा कहा गया है कि सत्तापक्ष के नेताओं के दबाव में आकर उनके मुकदमे को विधि विरुद्ध प्रभावित किया जा रहा है। जिससे उनका पेशा प्रभावित हो रहा है। ऐसे में उनके द्वारा उप जिलामजिस्ट्रेट के अदालत पर मुकदमा कर पाने में असमर्थता जताते हुये अपने सभी मुकदमों में सुनवाई न करने की अपील की गई है। श्री तिवारी ने बताया कि तहसील में न्याय प्रक्रिया दूषित हो चुकी है। अधिकारी अपने अधिकार से हटकर न्यायालय की पत्रावलियों में अलग-अलग आदेश पारित कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है। उन्होंने बताया कि पत्र देने के बाद उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी भी दी गई है। उपजिलाधिकारी हीरालाल ने कहा कि यह मेरे अधिकार में नही है शेष सवालों का जवाब देने से वह कन्नी काट गये ।

Related posts

Leave a Comment