उपनिबंधक से स्टांप कमी की हुई शिकायत,जांच कार्यवाही की मांग

उपनिबंधक से स्टांप कमी की हुई शिकायत,जांच कार्यवाही की मांग

 

 

कर्नलगंज, गोण्डा तहसील क्षेत्र के खेमपुर परगना पहाड़ापुर निवासी सफीउल्ला उर्फ कलीम खां ने उपनिबंधक तहसील कर्नलगंज को प्रार्थना पत्र देकर अपने भूमि गाटा संख्या 420 के बैनामे के संबंध में क्रेता व विपक्षी द्वारा स्टांप चोरी किए जाने की शिकायत की है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सफीउल्ला उर्फ कलीम खां ने दिनांक 06/06/2022 सोमवार को उपनिबंधक को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि प्रार्थी के चक गाटा संख्या 420/0-761 हे० के दोनों तरफ काली रोड है परन्तु विपक्षी ने भूमि के बैनामे में सिर्फ चक मार्ग का ही जिक्र किया है तथा उसी में दिवाल भी बनी है।रोड करीब 15 वर्ष पूर्व में ही बनी थी लेकिन स्टांप चोरी की गई, ना तो 30% बढ़ोत्तरी लगी और ना आबादी का जिक्र हुआ जबकि उक्त नंबर आबादी से सटा हुआ है। शिकायत कर्ता ने मामले की जांच करके कार्यवाही करने एवं स्टांप अदायगी कराने की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment