जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
अपने साथियों के साथ नहर मे नहाने गये मे से एक युवक नहर मे डूबा तलाश जारी
मैलानी लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
गौरव पुत्र जसवन्त कुमार उम्र 17वर्ष अपने साथी शिवम पटेल पुत्र आनन्द 23वर्ष तथा अमन पटेल पुत्र जय प्रकाश उम्र 20वर्ष व जैकी पुत्र श्रवण 18 वर्ष तथा अविरल पुत्र महेन्द्र पाल उम्र लगभग 18वर्ष निवासी गण बरा उर्फ सलनहा थाना खुटार जिला शाहजहांपुर रहने वाले थे जोकि अपने घर से नहाने के लिए मैलानी से भीरा मार्ग पर खीरी ब्रान्च की नहर पुलिया से पूरब की रेल्वे पुल के पास नहर किनारे पर खडे एक पेड से गौरव नहर मे नहाने के लिए अकेले ही कूदा पास मे ही उसके अन्य साथी भी खडे थे परन्तु उनके साथियों का कहना है कि पेड से नहर मे कूदने के बाद गौरव का सिर्फ एक हाथ ही दिखाई दिया तथा गौरव नहर के तेज बहाव डूब गया घटना की सूचना गौरव के साथियों ने उसके परिजनों को दी तथा घटना की सूचना सेन्चुरी वन विभाग के कर्मचारियों ने मैलानी पुलिस को दी घटना की पाकर उप निरिक्षक राम बक्स सिह उप निरिक्षक कौशल किशोर आरक्षी रोबिन आरक्षी जितेन्द्र कुमार चौरसिया आरक्षी जे पी राय सहित तमाम पुलिस घटना स्थल पर पहुच तथा जांच पड़ताल मे शुरू कर तथा गोता खोरो को बुलाने तथा नहर को बंद कराके गोता खोरो की मदद से डूबे हुए किशोर कार्यवाही के प्रयास किए जा रहे घटना की सूचना पाकर डूबे हुए युवक के गाव व निकट वर्ती गावों से काफी मात्रा मे लोगों की भीड एकत्र हो गई समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा गोता खोरो को बुलाने तथा नहर के पानी को बंद कराने का प्रयास किया जा रहा था ।वही पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला आर के सिह भी घटना स्थल पहुंचे तथा उन्होंने बताया कि पी ए सी गोता खोरो को भी बुलाया जा रहा डूबे हुए युवक की तलाश जोरो से जारी की जा रही है जिससे शीघ्र ही सफलता मिल सकेगी