*दीवाल पर लगा छज्जा गिरने से युवक की दर्दनाक मौत*

*दीवाल पर लगा छज्जा गिरने से युवक की दर्दनाक मौत*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा, स्थानीय थाना क्षेत्र के भवानीपुर उपाध्याय गांव निवासी एक युवक की दिवाल पर लगे छज्जे के गिरने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम नें हल्का लेखपाल की मौजूदगी में आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के उपरांत शव को पीएम के लिए भेजा है। ताजा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के भवानीपुर उपाध्याय गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी रविंद्र कुमार नाई पुत्र छेदीलाल नाई (27) शुक्रवार सुबह 7:30 बजे के करीब घर के अंदर प्रवेश कर रहे थे इसी बीच दिवाल पर लगा छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान संजय सोनी व मृतक के भाई राजेंद्र कुमार नाई द्वारा स्थानीय पुलिस सहित हल्का लेखपाल को दी गई मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल व पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल व आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की आकस्मिक मृत्यु से जहां परिजनों व इष्ट मित्रों का रो रो कर बुरा हाल है वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Related posts

Leave a Comment