ब्रेकिंग न्यूज

ब्रेकिंग न्यूज

बिजली विभाग की लापरवाही से जनता परेशान

 

बहराइच,

थाना रामगाँव के अंतर्गत मोहल्ला बख्शी गंज मौजा राजा पुर माफ़ी मे आज बिजली विभाग के द्वारा खींची गई लाइन जो कि बिल्कुल लोगों की छत से छू रहा है जिसकी वजह से आज एक बकरी की बुरी तरह झुलस कर मौत हो गई,

बिजली के तार का इस तरह जमीन तक लटकना लोगों की जान का खतरा का सबब बना है कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है

स्थानीय लोगों ने बताया कि मौत को दावत देती यह बिजली के तार मुस्तकीम, अब्दुल रशीद, मरगूब, डॉ हसन फिरोज, डॉ जेड. आर. रिजवी, अब्दुल मुत्तलिब, डॉ खालिद समेत दर्जनों लोगों घरों को अपने चपेट मे लिए हुए है, जिसकी वजह से एक डर का माहौल बना रहता है

लोगों को अपनी छतों पर जाना व रास्तो पर निकालना खतरे से खाली नहीं है, आज सुबह मुस्तकीम पुत्र असगर अली की बकरी छत पर चली गई और बिजली के तार जो कि काफी ढीले है उसकी चपेट मे आ गई और वही करेंट लगने से जलकर मर गई

बिजली विभाग अगर समय रहते इन को सही नहीं कराता तो आज एक बकरी की जान गई है, कल किसी इन्सान की भी जान जा सकती है

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस बाबत विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत की गई है मगर कोई सुनवाई नहीं हुई है ऐसा लगता है कि विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है.।

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment