, *ब्रेकिंग न्यूज*
कैसरगंज/बहराइच जनपद के थाना क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम पंचायत सहाबापुर निवासी अंकित सिंह पुत्र विनोद सिंह, दिनेश सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह देवेन्द्र सिंह पुत्र डिप्टी सिंह के ऊपर विपक्षियों ने खाद्य गड्ढे की भूमि व चुनावी रंजिश को लेकर एक गूंगी महिला जो बिहार की रहने वाली है, रूपये पैसा का लालच देकर अपने गांव लाकर उक्त व्यक्तियों के ऊपर उक्त महिला से छेड़छाड़ व बलात्कार जैसे विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखवाने हेतु तहरीर दिलवाई है। जिससे आहात होकर उक्त ब्यक्तियों ने स्थानीय थाना पर एक प्रार्थना पत्र देकर विपक्षियों निरहू पुत्र कैलाश सिंह, उग्रसेन सिंह पुत्र चंदा सिंह, विकास सिंह पुत्र रूद्र प्रताप सिंह पंकज सिंह पुत्र हौसला बक्स सिंह पर यह आरोप लगाते हुए, न्याय की गुहार लगाई है, की उक्त प्रार्थना पत्र को संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच कराकर उक्त व्यक्तियों के ऊपर कड़ी कार्यवाहीं और हम लोगों को न्याय दिलाये जाने की मांग की है।।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की रिपोर्ट*