सनी वर्मा हरिद्वार
न्यूज़ 879120 4683
रिपोर्ट फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार
आज दिनांक 12 नवंबर 2023 को प्राप्त सूचना के आधार पर घटनास्थल दिल्ली रोड सक्षम हॉस्पिटल के पास थाना मंगलौर पहुंचे देखा तो एक चरखी की खोई के ढेर में आग लगी थी फायर यूनिट रुड़की एवं फायर यूनिट मंगलौर द्वारा होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाया शुरू किया आग की अधिकता को देखते हुए घटना स्थल पर लगे ट्यूबवेल से लगातार मोटर फायर इंजन से रिले पंपिंग कर उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका आग से खोई आदि जल गई थी अन्य कोई जनहानि नहीं हुई खोई स्वामी रियाज पुत्र श्री जीजमू निवासी इस्लामनगर थाना मंगलौर स्वयं मौके पर मौजूद था थाना मंगलौर से चेतक कर्मी भी मौके पर मौजूद थे घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है वाद अग्निशमन कार्यों के वापस फायर स्टेशन उपस्थित हुए
घटनास्थल पर गई टीम का विवरण
फायर स्टेशन रुड़की से
1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2 चालक नरेंद्र सिंह तोमर
3 फायरमैन हरिश्चंद्र राणा
फायर यूनिट मंगलौर से
1 लीडिंग फायरमैन अजब सिंह
2 चालक अब्दुल रहमान
3 फायरमैन अजय कुमार
फायरमैन भूपेंद्र सिंह