जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
शराबियों ने शराब के लिये सगे चचेरे भाई को पीट पीट कर मार डाला
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव कुइयाँ मदार पुर निवासी पृथ्वीराज उम्र लगभग 32वर्ष पुत्र श्री पाल को कल शाम उनके ही सगे चचेरे भाइयों ने शराब के लिये पीट पीट कर हत्या करदी
मृतक की पत्नी सगीना ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे लिखा है विपक्षी गण उसके पति से शराब के लिए पैसे माग रहै थे तथा पैसे न देने पर उन लोगों मेरे पति को जमकर पीटा हम अपने पति को एम्बुलेंस से अस्पताल ले गये तो वहा डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया
घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरिक्षक अम्बर सिह हमराह पुलिस कर्मियों के घटना स्थल पर पहुंचे
घटना की जांच पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है तथा हत्यारोपियो की तलाश व अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है