लखीमपुर खीरी मैलानी

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी मैलानी

 

 

महिलाओ ने बडे ही श्रद्धा भाव से उपवास रखकर किया वट अमावस्या का पूजन

 

 

मैलानी लखीमपुर खीरी

 

हर वर्ष की भांति इस बार भी इस भी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ ने जेष्ठ मास की अमावस्या के अवसर पर उपवास रखकर विधि विधान से पूजा अर्चना वट वृक्ष का करके अपने पति की दीर्घायु की ईश्वर से प्रार्थना की लोगों का मानना है सती सावित्री ने अपने पति के प्राणों को बचाने के लिए उपवास रखकर विधि विधान से पूजा अर्चना की थी तथा ईश्वर से विनती करके यमराज के हाथों से अपने पति के प्राणों को छुड़ा कर जीवित कर लिया था तभी से महिलाए अपने पति की दीर्घायु के लिए हर वर्ष की जेष्ठ मास अमावास्या को व्रत रखकर विधि विधान से पूजा अर्चना करती है

Related posts

Leave a Comment