Sunny Verma Haridwar  News 8791204683

Sunny Verma Haridwar

News 8791204683

 

*प्रेस नोट कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार दिनांक 29/06/2022* ________________________

*नशा करते हुए शांति भग करने पर 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

_________________________

▪️▪️▪️ श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा थाना क्षेत्र में नशा करने वालों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिस के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर/सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

दिनांक 27.6.22 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर द्वारा जन सम्मेलन लेकर जनता को नशा करने व बेचने वालों की सूचना देने हेतु आह्वान पर घास मंडी के सत्येंद्र कुमार रामेश्वर आदि 15 लोगों द्वारा मोहल्ला स्तर पर समिति बनाकर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को सूचना दी जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वयं नशा बेचने वाले काका पुत्र रमेश निवासी बाल्मीकि बस्ती के घर पर स्वयं दबिश दी गई काका घर पर मौजूद नहीं मिला काका के घर के आस-पास काफी मात्रा में खाली इंजेक्शन मिले काका के घर नशा लेने पहुंचे 8 लोगों को शांति भंग की आशंका में जन सहयोग से गिरफ्तार किया गया प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी मोहल्लों में इस प्रकार की एंटी ड्रग्स यूनिट गठित करने का अभियान जारी है प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि घास मंडी के उपरोक्त लोगों को मोहल्ले में सम्मानित किया जाएगा ।

 

*नशेड़ीयो का बनाया जाएगा अलग रजिस्टर।*

_________________________

 

प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाने पर नशेड़ी ओ का अलग रजिस्टर बना कर उसके फोटो व पते रजिस्टर में अंकित करना प्रारंभ किया गया है जिससे अपराध करने की दशा में उनकी शिनाख्त हो सके इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक ऐसे व्यक्तियों के परिजनों को उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भेजने के लिए भी पत्राचार करेंगे ।

 

*नाम गिरफ्तार अभियुक्त*

1. संजय पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी बंगाली अस्पताल हिमगिरी कॉलोनी कनखल हरिद्वार

2. शालू पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी उपरोक्त

3. समीर पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर हरिद्वार

4. अजीर पुत्र समुद्र निवासी मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर हरिद्वार

5. कासिव पुत्र मुन्ना निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर हरिद्वार

6. राहुल पुत्र देवीदास निवासी राम नगर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार

7. अभिजीत पुत्र मनी मोहन निवासी राजीव नगर ज्वालापुर हरिद्वार

8. मोहित पुत्र गंगा शरण निवासी कांगड़ा घाट हर की पौड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार

 

 

*पुलिस टीम

1. उपनिरीक्षक महिपाल सिंह

2.का0 02 संजय रावत

3.का0132 मुकेश जोशी

4.का0 808 हसलवीर

5.का0320 विनोद

Related posts

Leave a Comment