, *ब्रेकिंग न्यूज कैसरगंज*
घर के बगल छोड़ी गई कोलिया पर दबंग ने चढ़ा लिया छप्पर
पीड़ित द्वारा तहरीर देने पर उल्टा पीड़ित पर ही पुलिस ने दर्ज कर दिया मुकदमा
थाना कैसरगंज के रेवली का मामला बहराइच। पुलिस अब दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही न कर उल्टे पीड़ित के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज करने में लगी हुई है। ताजा मामला थाना कैसरगंज के ग्राम पंचायत रेवली का है जहां पीड़ित के मकान के बगल में छोड़ी गई कोलिया पर दबंग ने अपना छप्पर चढ़ा लिया। पीड़ित के मना करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई तथा विपक्षी द्वारा थाने पर दी गई तहरीर पर पीड़ित के विरुद्ध ही पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि पीड़ित की तरफ से न तो कोई मुकदमा दर्ज किया गया नहीं दबंग के विरुद्ध कार्रवाई की गई। गौरतलब हो कि गांव रेवली में संजय सिंह पुत्र बाउर व बृज बहादुर तिवारी पुत्र कनौजी लाल के घरों के मध्य लगभग 5 फीट कोलिया छोड़ी गई थी। जिसमें आधी जमीन संजय सिंह की तथा आधी जमीन बृज बहादुर तिवारी की थी। शुक्रवार को बृज बहादुर तिवारी द्वारा कोलिया की जमीन पर बढ़कर छप्पर चढ़ाया जाने लगा तथा अपनी थुनिया गाड़ कर कब्जा कर लिया गया । संजय ने जब मना किया तो उससे व उनके परिवारी जनों को भद्दी भद्दी गालियां दी गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने 112 पर कॉल किया मौके पर पुलिस पहुंची पर लेनदेन की मांग करने के बाद पुलिस वहां पर चली गई। तथा विपक्षी ने कोलिया की जमीन पर कब्जा कर लिया। पीड़ित द्वारा मामले की तहरीर थाना कैसरगंज में दी गई पर पुलिस ने पीड़ित की तरफ से कोई कार्यवाही ना कर उल्टे पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है । पीड़ित इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा वहीं मामले में कैसरगंज पुलिस उपनिरीक्षक रामप्रवेश से बात की गई तो उनका कहना था कि जमीन पर कोई कब्जा नहीं किया गया। अब सवाल यह है कि पीडित की तरफ से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उल्टे पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज कर दबाव बनाने में जुट गयी है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की खास रिपोर्ट*